Surprise Me!

Bhiwandi में BJP पर बरसे Asaduddin Owaisi कहा- बीजेपी हमको राष्ट्रवाद न सिखाये|

2022-05-31 6 Dailymotion

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. खासकर उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को निशाने पर लिया. इस रैली में ओवैसी ने कहा कि "यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी, न शाह का है. भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है." उन्होंने कहा कि चार जगहों से लोग आए थे लेकिन भाजपा सिर्फ मुगलों के पीछे पड़ी रहती है.<br /><br />#AsaduddinOwaisi #Bhiwandi #BJP #AIMIM #Maharashtra #Shivsena #UddhavThackeray #HWNews #HindiNews

Buy Now on CodeCanyon